Waqf Board Delhi: दिल्ली में वक्फ बोर्ड ने 6 मंदिरो पर दावा ठोक दिया है. वक्फ बोर्ड ने दावा किया है कि ये मंदिर वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनाए गए है. ये दावा दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की एक फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट में किया गया है.
हालांकि ये रिपोर्ट 2019 की है जो अब चर्चा में आई है.वहीं इन मंदिरों के प्रशासन का कहना है कि ये मंदिर वक्फ बोर्ड बनने के पहले से यहां मौजूद हैं.
बता दें कि अल्पसंख्यक आयोग की लीगल स्टेटस ऑफ रिलिजियस प्लेसेज़ इन एंड अराउंड वेस्ट दिल्ली नाम से यह रिपोर्ट छपी थी.
इससे पहले वक्फ बोर्ड ने बिहार के गोविंदपुर गांव में भी वक्फ बोर्ड ने पूरा गांव अपना बताकर वहां के निवासियों को नोटिस जारी किया था।.