UPSC: ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को लेकर चल रहे बड़े विवाद के बीच खबर आ रही है कि लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष मनोज सोनी ने इस्तीफा दे दिया है। मनोज सोनी ने अपना कार्यकाल भी पूरा नहीं किया है उन्होंने उससे पहले ही इस्तीफा राष्ट्रपति को भेजा है।
सोनी ने 2017 में यूपीएससी में बतौर सदस्य ज्वॉइन किया था। 16 मई, 2023 को उन्हें यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन का अध्यक्ष बनाया गया.
क्या मामला..
पूजा खेडकर ने 2022 में सिविल सर्विस परीक्षा पास की थी. जानकारी है कि पूजा ने गलत तरीकों से परीक्षा में दी जाने वाली छूट का फायदा उठाया. उन्होंने अपने नाम के साथ ही माता-पिता का नाम, फोटो, ईमेल आईडी, हस्ताक्षर, मोबाइल नंबर और एड्रेस बदलकर पहचान छिपाने की कोशिश की. इसको लेकर संघ लोक सेवा आयोग ने आईएएस पूजा खेडकर पर एफआईआर करने के साथ ही कारण बताओ यानी शो कॉज नोटिस भी जारी किया है