RBI: UPI को लेकर बड़ी अप़डेट आई है. अब से यूपीआई के जरिए टैक्स पेमेंट की सीमा में 4 लाख रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई बै. यानी जो पेमेंट पहले 1 लाख रुपये प्रति ट्रांजेक्शन थी. इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये प्रति ट्रांजेक्शन कर दिया गया है यानी अब ग्राहक मोबाइल 5 लाख प्रति टांंजेक्शन कर सकेगें. ऐसा करने से आपको यूपीआई के जरिए बड़े पेमेंट करने में आसानी होगी और समय बचेगा.
इसका फैसला RBI गवर्नर ने लिया है आरबीआई गवर्नर ने कहा कि यूपीआई के जरिए टैक्स पेमेंट लिमिट 1 लाख रुपये थी जिसे काफी समय से बढ़ाने की मांग की जा रही थी. अब इस मांग को आरबीआई एमपीसी ने स्वीकार कर लिया है.
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज यूपीआई को लेकर बड़ा फैसला कर लिया है. गवर्नर ने डेलिगेटेड पेमेंट्स को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है. गवर्नर ने कहा है कि इस पेमेंट के जरिए प्राइमरी यूजर को सेकेंडरी यूजर को यूपीआई ट्रांजेक्शन करने में आसानी होगी. एक तय लिमिट तक का ट्रांजेक्शन यूपीआई से हो सकता है और इसके लिए सेकेंडरी यूजर को अलग बैंक खाते की जरूरत नहीं होगी.