Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर के स्कोर के साथ रजत पदक अपने नाम कर लिया है. नीरज ने ANI से बात चीत करके बताया कि आज मेरा दिन नहीं था. मैं राष्ट्रगान नहीं बजवा पाया. चलो फिर किसी औऱ दिन सही.. नीरज ने नीरज ने सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया. पहले राउंड में फ़ाउल के बाद नीरज ने दूसरे राउंड में 89.45 मीटर पर निशाना साधा. नीरज ने उसके बाद फिर फाउल किया.
पाकिस्तान के नदीम में 92.97 मीटर का दूसरे राउंड में भाला फ़ैंक दिया जिसके बाद उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. साथ ही नदीम में गोल्ड अपने नाम किया है.
#WATCH | Paris: On winning a silver medal in men's javelin throw at #ParisOlympics2024, Ace javelin thrower Neeraj Chopra says, "We all feel happy whenever we win a medal for the country…It's time to improve the game now…We will sit and discuss and improve the… pic.twitter.com/kn6DNHBBnW
— ANI (@ANI) August 9, 2024
नीरज चोपड़ा के रजत पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए एक पोस्ट डाला है.
प्रधानमंत्री ने लिखा है, “नीरज चोपड़ा उत्कृष्ट व्यक्तित्व के धनी हैं. नीरज ने बार-बार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है.”
पीएम ने कहा- नीरज की एक और ओलंपिक सफलता से भारतीय खुश हैं. मैं उन्हें रजत पदक जीतने के लिए शुभकामनाएं देता हूं.
पीएम मोदी ने लिखा है कि नीरज आने वाले अनगिनत एथलीटों को उनके सपने को पूरा करने के लिए और देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे.
Neeraj Chopra is excellence personified! Time and again he’s shown his brilliance. India is elated that he comes back with yet another Olympic success. Congratulations to him on winning the Silver. He will continue to motivate countless upcoming athletes to pursue their dreams… pic.twitter.com/XIjfeDDSeb
— Narendra Modi (@narendramodi) August 8, 2024
नीरज चोपड़ा के रजत पदक जीतने पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी उन्हें बधाई देते हुए एक पोस्ट डाला है.
राहुल गांधी ने लिखा, “नीरज आप एक शानदार खिलाड़ी हैं. पूरे पेरिस ओलंपिक के दौरान शानदार प्रदर्शन के बाद रजत पदक जीतने पर आपको शुभकामनाएं”
राहुल गांधी ने लिखा- “आपने भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया है.”
Neeraj, you’re an amazing athlete.
Congratulations on your Silver medal🥈after a spectacular performance throughout #ParisOlympics2024.
You've made India immensely proud yet again 🇮🇳 pic.twitter.com/213S8qkzOy
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 9, 2024