India Win Gold: अवनी लेखरा अब लगातार दो पैरालंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय शूटर बन गई हैं. उनसे पहले आज तक भारत का कोई शूटर ऐसा नहीं कर पाया है, जिसने लगातार 2 पैरालंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता हो
पैरा ओलंपिक अवनि लेखरा ने इतिहास रच दिया है. अवनी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में एक बार फिर से गोल्ड मेडल देश के नाम किया है.
अवनी ने फाइनल राउंड में 249.7 का स्कोर करके स्वर्ण पदक भारत की झोली में डाला है. उनके अलावा भारत की मोना अगरवाल ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.
अवनी लेखरा टोक्यो पैरालंपिक्स में महज 19 साल की उम्र में भाग लेने पहुंची थीं. वहां उन्होंने फाइनल में 249.6 का स्कोर करके गोल्ड मेडल जीता और नया पैरालंपिक रिकॉर्ड कायम किया था. अब पेरिस पैरालंपिक्स में अवनी ने अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर करके 249.7 का स्कोर करके इतिहास रच दिया.
पैरालंपिक्स 2024 में अवनी लेखरा का सफर अभी जारी है क्योकि वो महिलाओं की 50मीटर राइफल 3 पोजीशन में भी पदक के लिए दावेदारी पेश करेंगी. इस प्रतियोगिता में अवनी ने पिछली बार ब्रॉन्ज मेडल जीता था,