Weather: चुनावी गर्मी के बाद अब असल में ठंड आ गई है. अब मौसम में धीरे-धीरे तापमान गिरावट दर्ज कर रहा है. है। करनाल, जींद, महेंद्रगढ़ और सोनीपत जिले में ठंड ने दस्तक देदी है.
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में 15 अक्टूबर के बाद मौसम में बदलाव संभव है. जो पिछले 4-5 दिनों से तापमान घट रहा है, उसमें बढ़ौतरी भी दर्ज होगी. यानी अधिकारिक तौर पर हरियाणा से मानसून की विदाई हो चुकी है।
प्रदेश में इस बार मानसून भी खासा शुष्क रहा है. कुल मिलाकर अब तक 424.6 मिमी बारिश के मुकाबले 406.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जो सामान्य से महज 4% कम है। यानी बारिश का कोटा लगभग पूरा हो चुका है। दूसरी ओर अगर जिले के हिसाब से बारिश की स्थिति देखें तो 10 जिले ऐसे हैं, जिनमें 10 से 38% कम बारिश दर्ज की गई है। 12 जिलों में सामान्य से 10 से 71% अधिक बारिश हुई है।