UK Visa: UK जाने वालों के लिए एक सुनहरा मौका है. UK ने एक वीसा खोला है जिसे अप्लाई करके आप UK जा सकते है. इस वीसा में आपको 2 साल का परमिट मिलेगा.
Youth Mobility Visa ये एक लॉटरी बेस्ड वीसा है. यानी आप अप्लाई करोगे तो जैसे लॉटरी निकालते है ठीक वैसे ये वीसा से फाइल्स को सेलेक्ट किया जाता है और एक मेल के माध्यम से सूचित किया जाता है.
यह वीसा ओपनिंग मात्र 48 घण्टों की होती है यानी 48 घंटे में आपको अपनी फ़ाइल अप्लाई करनी होती है. इसका प्रोसेस ओपन होगा 16th जुलाई से दोपहर 1:30 बजे से लेकर 18th जुलाई दोपहर 1:30 बजे तक आप इसे अप्लाई कर सकते है.
कौन कौन ले सकते है वीसा
पहली कंडिशन आपकी उम्र 18 साल से 30 साल होनी चाहिए
दूसरा आपके पास इंडियन वैलिड पासपोर्ट होना चाहिए
तीसरा आपके ग्रेजुएट होने चाहिए
चौथा आपके अकॉउंट में कम से कम 2 लाख 70 हजार रुपये होने चाहिए जो बाद में शो करना होगा
पांचवा आपके पास डिपेंडेंट बेबी नही होना चाहिए जिसकी उम्र 18 साल से कम न हो
Process
सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर 16 जुलाई समय 1:30 से 18 जुलाई के 1:30 तक बालोट में एंट्री लेनी है
इस टाइम आपको कोई पैसा नही देना है. जैसे ही लिंक खुले बस आपको एक फॉर्म खुलेगा वहां क्लिक करके अपनी डिटेल जैसे नाम, जन्मतिथि, पासपोर्ट डिटेल, फ़ोन नंबर, ईमेल, स्कैन पासपोर्ट कॉपी को फील करना होता है.
इसके क्लोज होते ही बस आपके ईमेल पर 2 हफ़्तों में एक मेल आएगा. जो बताएगा आपको वीसा मिला है या नही. आपसे इन टाइम कोई पैसा नही मांगा जाएगा न कोई परसेंटेज न कोई फंड्स सर्टिफिकेट ओनली बेसिक जानकारी.
अब अगर आपको मेल आता है तब आपको डॉक्यूमेंट प्रिपेयर करने है. जैसे पासपोर्ट, ग्रेजुएशन की डिग्री, फिर टीबी सर्टिफिकेट, फिर PCC एंड फिर स्टेटमेंट सर्टिफिकेट ये आपको 90 दिन में रेडी करने है.
अब आपको सारे डॉक्यूमेंट लेकर वीसा एप्लीकेशन फॉम सबमिट करना है. बेसिक सा फॉम है आप ऑनलाइन खुद अप्पलाई कर सकते है
फिर आपको VFS गोलाबल में बॉयोमेट्रिक के लिए डेट ले ले.
जानकारी एजेंट्स के चक्कर मे ना पड़े ये बहोत बेसिक है जो आप खुद अप्लाई कर सकते है.
टोटल कितना अमाउंट लगेगा
इसमें आपका अप्लाई के लिए कोई फीस नही है,
आपके डाक्यूमेंट्स लाइक PCC 500 या टीबी टेस्ट के अराउंड 2 से 3000 रुपये.
फिर वीसा अप्पलाई फीस 33000 रुपये (298 पोंउंड)
उसके बाद IHS यानी हेल्थ बीमा अराउंड 1:50 लाख रुपये.
स्टेटमेंट और एयर टिकट मिलाकर 5 लाख के आस पास आपका खर्च आएगा जिसमे 2 साल का वीसा आपको मिलेगा.