Train Accident: देश में फिलहाल एक के बाद एक बड़े रेल हादसे हो रहे .आज सुबह फिर झारखंड के चक्रधरपुर में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक, हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-CSMT मेल के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।
जानकारी ये भी निकल कर सामने आ रही है कि यहां हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ये ट्रेन दुर्घटना हावड़ा-मुंबई रेलवे लाइन पर चक्रधरपुर के पास मौजूद पोल संख्या 219 पर हुआ. यहीं पर दो दिन पहले एक मालगाड़ी डिरेल हुई थी, जिसके वैगन ट्रैक पर ही थे. वहीं, हावड़ा-मुंबई मेल दूसरे ट्रैक से आ रही थी और पहले से ट्रैक पर पड़े डिब्बों से टकरा कई।
इन ट्रेनों को रद्द किया गया
22861 हावडा-कांटाबाजी एक्सप्रेस
08015/18019 खड़कपुर धनबाद एक्सप्रेस
12021/12022 हावड़ा बारबिल एक्सप्रेस
इन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया
18114 बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस को राउरकेला में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस को चक्रधरपुर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
18011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस को आगरा में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
12262(HWH-CSMT) DURANTO
12130(HWH-PUNE) EXP
18005(HWH-JDB)
12834(HWH-ADI)
18029(LTT-SHM)
12859(CSMT-HWH)
12833(ADI-HWH)