INLD:हलोपा के सहयोगी दल इनेलो ने कांडा के बयाान पर प्रतिक्रिया दी है. इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने का गोपाल कांडा का बयान उनका निजी बयान हो सकता है। उनके इस बयान से इनेलो-बसपा का कोई संबंध नहीं है। गोपाल कांडा से इस बारे में जवाब मांगा जाएगा. क्योंकि गोपाल कांडा को समर्थन देने की वजह से सिरसा सीट पर इनेलो-बसपा गठबंधन ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था
प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा कह दिया है कि अगर गोपाल कांडा स्थिति साफ नहीं कर सके तो सिरसा में उन्हें इनेलो-बसपा का समर्थन देने के फैसले पर पुनर्विचार किया जा सकता है.
बता दें कि गोपाल कांडा ने कहा था कि वे यानी उनकी पार्टी हलोपा अभी भी एनडीए का हिस्सा है और विधानसभा चुनाव के बाद इनेलो-बसपा-हलोपा मिलकर भाजपा की सरकार बनाएंगे जिसके तुरंत बाद ही भाजपा ने सिरसा विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा का नामांकन वापस करा दिया है.