Sawan Ka Mahina: आज से सावन का पवित्र महीना शुरु हो गया है. यह 22 जुलाई से 19 अगस्त तक चलेगा. इस बार का सावन बेहद खास रहने वाला है. खासकर पहले सोमवार की अगर बात की जाए तो आज 72 साल बाद दुर्लभ संयोग बनने जा रहा… संयोग ये है कि इस बार सावन महीने की शुरुआत और समापन दोनों ही सोमवार के दिन होंगे. ऐसा दुर्लभ योग 72 वर्ष पहले 27 जुलाई 1953 को बना था.
खास बात ये की इस बार सावन में 6 शुभ योगों का निर्माण भी हो रहा है. इस साल श्रावण मास में शुक्रादित्य योग, बुधादित्य योग, नवपंचम योग और गजककेसरी योग बनने वाले हैं. इनके अलावा, कुबेर योग और शश योग का भी निर्माण होगा
इस सावन खास बात ये है कि आप सावन के हर सोमवार को व्रत आवश्य रखें. शिवलिंग पर प्रातःकाल में जल और बेल पत्र अर्पित करें. जल चढ़ाने के लिए ताम्बे के बर्तन का प्रयोग बिल्कुल न करें.
शिव भगवान को फल, फूल, मिठाई, धूप और कर्पूर अर्पित करें. नित्य प्रातः शिव पंचाक्षर स्तोत्र या शिव मंत्र जाप करें. इसके बाद ही जलपान या फलाहार करें.
महादेव की पूजा का शुभ मुहूर्त
अमृत (सर्वोत्तम)- सुबह 5 बजकर 37 मिनट से लेकर सुबह 7 बजकर 20 मिनट तक
शुभ (उत्तम)- सुबह 9 बजकर 2 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 45 मिनट तक
शाम का मुहूर्त- शाम 5 बजकर 35 मिनट से लेकर रात 08 … बजकर 35 मिनट तक