National Highway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. मोदी सरकार अब इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने की दिशा में काम करना चाहती है.
मोदी सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग में फैसला लिया कि 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की कुल लागत से 936 किलोमीटर लंबी 8 महत्वपूर्ण नेशनल हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं बनाई जाएंगी.
रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि देश में कितनी लेन के हाईवे बनेंगे…
आइएजानते है
8 हाई स्पीड रोड कॉरिडोर प्रोजेक्ट
6- लेन आगरा-ग्वालियर नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर
4- लेन खारापुर-मोरेग्राम नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर
6- लेन थराड-दिशा-मेहसाना-अहमदाबाद नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर
4- लेन अयोध्या रिंग रोड
4- लेन पथालगांव (रायपुर) और गुमला (रांची) नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर
6- लेन कानपुर रिंग रोड
4- लेन उत्तर गुवाहाटी बाईपास और मौजूदा गुवाहाटी बाईपास का चौड़ीकरण
8- लेन पुणे के नजदीक एलिवेटेड नासिक फाटा-खेड कॉरिडोर
रेलवे मंत्री ने कहा कि 6- लेन आगरा-ग्वालियर नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर के बनने से आगरा और ग्वालियर के बीच यात्रा का समय 50 फीसदी कम होगा.
कानपुर-मृग्राम कॉरिडोर पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर की के बीच होगा
कानपुर रिंग रोड से कानपुर में भीड़ कम होगी
रायपुर-रांची कॉरिडोर से झारखंड और छत्तीसगढ़ के बीच समन्वय बनेगा
गुजरात में बिना रुकावट बंदरगाह कनेक्टिविटी के लिए हाई स्पीड रोड नेटवर्क का निर्माण और लॉजिस्टिक्स लागत में कमी लाने के लिए थराड और अहमदाबाद के बीच नया कॉरिडोर पूरा किया जाएगा.
इन परियोजना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 4.42 करोड़ मैन डे रोजगार पैदा होने का अनुमान है.