Kumari Shailja: हरियाणा में सैलजा को लेकर सियासत लगातार तेज हो गई है. जहां ASP नेता चंद्रशेखर रावण ने इसे दलितो का अपमान बताया है वहीं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस सांसद को भाजपा में शामिल होने तक का ऑफर भी दे दिया.
वहीं जैसे मनोहर लाल ने सैलजा को पार्टी में लाने का ऑफर दिया कांग्रेस का तुरंत रिप्लाई आ गया. करनाल पहुंचे कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा से कुमारी सैलजा की नाराजगी को लेकर पूछ गया तो दीपेंद्र ने कहा कांग्रेस का हर नेता मिल जुलकर चुनाव लड़ेंगा. सैलजा भी जल्द ही सभी जगह प्रचार करते हुए दिखेंगी।
चूंकि सैलजा पर इस समय चुनाव से दूरी बनाएं हुए है. वहीं वोटिंग में महज 18 दिन बचे हुए हैं। ऐसे कुमारी सैलजा की नाराजगी कांग्रेस को भारी पड़ना शुरु हो चुकी है।
मामला कांग्रेस हाईकमान तक पहुंच चुका है। इसके बावजूद भी कुमारी सैलजा दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। यहां तक नामांकन के बाद से वह हरियाणा में किसी उम्मीदवार के चुनाव प्रचार में नहीं पहुंची।