Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. 10 साल बाद जम्मू-कश्मीर के लोग मुख्यमंत्री चुनने के लिए मतदान करने जा रहे हैं। यानी 10 पहले ही यहां से वोटिंग हुई थी.
जम्मू-कश्मीर में कुल 90 सीटें हैं, जिनमें 47 घाटी में और 43 जम्मू संभाग में हैं. जिनकी आज सात जिलों में वोटिंग हो रही है.
बता दें कि सुरक्षा के मद्देनजर चुनाव आयोग जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में मतदान करा रहा है। दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे तथा अंतिम चरण के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा. जिसके चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
जानिए क्या कुछ है खास
पहले चरण के चुनाव में 35,500 प्रवासी कश्मीरी मतदाता जम्मू, उधमपुर और दिल्ली में स्थापित 24 विशेष मतदान केंद्रों पर वोट डालने के पात्र है. जिसमें कश्मीरी पंडित भी खास है जो आज वोट डालेंगे. जम्मू-कश्मीर छोड़ने के बाद ये पहली बार हो रहा है कि पहले चरण के विधानसभा चुनाव में देशभर में रह रहे 35,000 से अधिक विस्थापित कश्मीरी पंडित भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
यहां डालेंगे वोट
बता दें कि ये कश्मीरी पंडित 24 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे। जिनमें दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिले के 16 विधानसभा क्षेत्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।
टोटल मतदाता
जम्मू-कश्मीर के 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता। इनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं। यहां पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है, जबकि कुल 20.7 लाख मतदाताओं की उम्र 20 से 29 वर्ष के बीच है।