Haryana Election: हरियाणा कांग्रेस के गठबंधन को लेकर बड़ी खबर आ रही है. हरियाणा में गठबंधन को लेकर कांग्रेस की तरफ से कमेटी बनाई गई थी. जो केसी वेणुगोपाल की देखरेख में संचालित होगी. इस कमेटी का काम था कि आप इस पर पता लगाकर फिडबैक दे कि हरियाणा में आप का क्या जनाधार रहने वाला है. क्या केंद्र की तरह यहां भी गठबंधन किया जा सकता है. या कांग्रेस अकेले ही चुनाव लड़े
यह कमेटी आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी से गठबंधन को लेकर बातचीत कर रही है. जिसके बाद कमेटी जल्द फैसला ले लेगी.
वहीं गठबंधन को लेकर बड़ी खबर आ रही है. हरियाणा में होने वाले इस गठबंधन पर खबर आई है. पार्टी ने कहा है कि वे 10 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. वे 10 सीटों की मांग कर रहे है. जबकि कांग्रेस 7 सीट देने को तैयार है.
लेकिन बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि सीटों को लेकर पेंच फंस सकता है.
दीपक बाबरिया का बयान
देर राज मीटिंग खत्म होने के बाद हरियाणा के AICC प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा, “पहले 34 सीट फाइनल हुई थी। आज 41 सीटों में से 32 फाइनल हुआ है. विशिष्ट सीटों पर कोई विशेष चर्चा नहीं हुई। उनकी (रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा) सीटों पर उम्मीदवारों के संबंध में प्रस्ताव रखे गए हैं।”
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP के साथ गठबंधन पर हरियाणा के AICC प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा, “गठबंधन के संबंध में आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ बातचीत बहुत प्रारंभिक मोड में है। हम इसकी खोज कर रहे हैं। अगर अगले 2-3 दिनों में कोई और विकास होता है, तो हम आपको बताएंगे।”