BJP: हरियाणा के सीएम ने पदभार संभालते ही पहला बड़ा फैसला लिया है. सीएम सैनी ने मीटिंग में कहा है कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में फ्री डायलिसिस होगी, सीएम ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में फ्री सेवा होगी. साथ ही क्रोनिक किडनी रोगियों के लिए निःशुल्क डायलिसिस सेवा होगी. भविष्य में सभी मेडिकल कॉलेज में भी निःशुल्क डायलिसिस सुविधा की जाएगी प्रदान।
वहीं सीएम ने मंत्रियों को ऑफिस बांटे गए।
हरियाणा के मंत्रियों को दफ्तर हुए अलॉट, जानिए किस कहां मिला ऑफिस मंत्रियों को आठवीं मंजिल पर मंत्रियों का कार्यालय*
कमरा नंबर 24 में कृष्ण बेदी का कार्यालय
कमरा नंबर 31 में श्रुति चौधरी का कार्यालय
कमरा नंबर 34 में कृष्ण लाल पवार का कार्यालय
कमरा नंबर 39 में राव नरवीर का कार्यालय
आठवीं मंजिल पर श्याम सिंह राणा कमरा नंबर 47
कमरा नंबर 43 में रणबीर गंगवा का कार्यालय
कैबिनेट मंत्री अनिल विज को सचिवालय में 8 वे फ्लोर पर 32 नम्बर कमरा मिला
कमला नंबर 43 में रणबीर गंगवा का कार्यालय
कमरा नंबर 43 में आरती राघव कार्यालय
कमरा नंबर 14 में विपुल गोयल का कार्यालय
छठी मंजिल पर महिपाल ढांडा का कार्यालय
महिपाल ढांडा का कमरा नंबर 42 पांचवी मंजिल पर अरविंद शर्मा का कार्यालय
अरविंद शर्मा का कमरा नंबर 40
नौवीं मंजिल पर भी मंत्रियों का कार्यालय
कमरा नंबर 43 में राजेश नगर का कार्यालय
कमरा नंबर 43 C में आरती राव का कार्यालय