Railway: रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जूनियर इंजीनियर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली गई है। जिसको लेकर उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जिसे योग्य उम्मीदवार 29 अगस्त 2024 फॉर्म भर सकते है. वहीं, आवेदक 30 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक फॉर्म में करेक्शन और फीस भर सकते है
पदों की संख्या
रेलवे ने 7951 पद निकाले है. जिसमें जूनियर इंजीनियर, डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट, केमिकल और मेटालर्जिक असिस्टेंट के 7,934 पद शामिल हैं। जबकि, केमिकल सुपरवाइजर, रिसर्च, मेटालर्जिक सुपरवाइजर एंड रिसर्च के 17 पद भरे जाएंगे।
फार्म भरने का शुल्क
आवेदको को मात्र 500 रुपये का शुल्क जमा करवाना होगा. जिसमें उम्मीदवारों को 400 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे. रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 250 रुपये का शुल्क देना होगा जिसे कुछ शुल्क काटकर वापिस कर दिया जाएगा.
फीस भरने का तरीका
इसके लिए आपको ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या यूपीआई का इस्तेमाल करना होगा.
आयु सीमा
भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 36 साल निर्धारित की गई है।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में कंप्यूटर आधारित टेस्ट के दो फेज शामिल हैं। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा हैं।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं। अब ‘आरआरबी जेई अप्लाई’ टैब पर क्लिक करें। इसके बाद ‘नया रजिस्ट्रेशन लिंक’ पर क्लिक करें। अपना नाम, फोन नंबर, पता और ईमेल आईडी दर्ज करें। आपको अपना लॉगिन क्रेडेंशियल ईमेल और मोबाइल नंबर के जरिए प्राप्त होगा। क्रेडेंशियल का उपयोग लॉगइन करें। आरआरबी जेई ऑनलाइन आवेदन आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।