Jobs: प्रदेश में हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की 5600 पदों पर भर्ती निकाली. जिसमें 4 हजार पद पुरुष GD कांस्टेबल और 600 महिला GD कांस्टेबल के के पद होंगे. जबकि 1000 IRB इंडियन रिजर्व बटालियन के होंगे. ये IRB के पद है वो सभी पुरुषों के लिए हैं
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकते है। साथ ही बता दें कि CET पास अभ्यर्थी ही हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती का फॉर्म भर सकते हैं।
सरकार ने इन पदों के अलावा माउंटेड आर्म्ड फोर्सेज के लिए 66 पदों पर भी भर्ती निकाली है. इसकी आवेदन प्रक्रिया भी 10 सितंबर से 24 सितंबर के बीच चलेगी.
पदों की संख्या.
4000 पद जिसमें गैर-ईएसएम ईएसपी और जनरल कैटेगिरी के=1440 पद,
SC=720,
BCA=560,
BCB=320,
EWS=400,
ESM General=280,
ESM SC=80,
ESM BC=80,
ESM BCB=120
महिलाओ के 600 पद
जिसमें गैर-ईएसएम ईएसपी: जनरल=258,
SC=108,
BCA=84,
BCB=48,
EWS=18,
ESM General=42,
ESM SC=12,
ESM BCA=12,
ESM BCB=18
इंडिया रिजर्व बटालियन के 1000 पद
IRB गैर-ईएसएम ईएसपी: जनरल=360,
SC=180,
BCA=140,
BCB=80,
EWS=100,
ESM General=70,
ESM SC=20,
ESM BCA=20,
ESM BCB=30
क्वालिफिकेश
उम्मीदवार को 12वीं पास होनी चाहिए, 10वीं में हिंदी या संस्कृत में से कोई एक विषय पढ़ा हो
आयु सीमा
आयु 1 सितंबर 2024 को 18 साल से कम व 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए
फिजिकल टेस्ट
पुरुषों के लिए 12 मिनट में 2.5 किमी और महिलाओं को 6 मिनट में 1 किमी दौड़ना होगा।