HKRN: हरियाणा कौशल रोजगार निगम के हरियाणा में बंपर भर्तियां निकली हैं. HKRN ने स्कूलों में खाली पड़े पदों को भी भरने के लिए भर्तियां निकाली है. इनमें पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी अध्यापकों के लिए पद निकाले गए हैं।
इन भर्तियों के लिए आवेदन की 11 जुलाई अंतिम तारिख है. इनमें टीजीटी और पीजीटी पदों के लिए HTET को अनिवार्य रखा गया है
विषय औऱ पद
टीजीटी के लिए 6 विषयों के लिए भर्ती निकली है जिसमें सोशस स्टडीज, गणित, अंग्रेजी, साइंस, हिंदी, संस्कृत, आदि शामिल हैं। वहीं PGT में कुल 8 विषयों पर पद निकले है जिनमें बायोलाजी, कॉमर्स, संस्कृत, गणित, अर्थशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान और हिंदी के लिए आवेदन हैं। शिक्षा विभाग में फिलहाल करीब 26 हजार से ज्यादा शिक्षकों की जरुरत हैं। सरकार अब HKRN के तहत इन पदों को भरने जा रही है,
शैक्षणिक योग्तया
Haryana Kaushal Rojgar Nigam (HKRN) Qualification:
TGT Teacher:
- Graduate And Related Subject
- B.Ed/ D.Ed, HTET Qualified
PGT Teacher:
- PG Degree And Related Subject
- B.Ed, HTET Qualified
अप्लाई करने का लिंक
https://hkrnl.itiharyana.gov.in/VacantJobs