Chandighar: चंडीगढ़ में समग्र शिक्षा के अंतर्गत चंडीगढ़ शिक्षा विभाग पद निकलने वाले है. चंडीगढञ शिक्षा विभाग में 250 टीचर्स की भर्ती शुऱु करने वाला है. जिसमें JBT के 150 और TGT के 100 पदों पर वैकेंसी निकलेगी.
जानकारी के अनुसार नए एकेडमिक सेशन में स्टूडेंट्स की शिक्षा प्रभावित न हो, साथ ही CBSE की गाइडलाइंस और एनईपी 2020 के मुताबिक प्युपिल टीचर रेशो का अनुपात भी सही हो, इसके लिए विभाग ने पिछले साल ही रिक्रूटमेंट प्रक्रिया में तेजी ला दी थी.
इससे पहले विभाग 993 टीचर्स के रिटन एग्जाम ले चुका है. इनमें जेबीटी के 396, नर्सरी टीचर्स के 100, लेक्चरर के 98, स्पेशल एजुकेटर के 96 और टीजीटी के 303 पद शामिल हैं। 96 स्पेशल एजुकेटर का मामला चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल में है। कोर्ट द्वारा मामले का निर्णय लिए जाने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया फिर से शुरू होगी। फिलहाल इस प्रक्रिया पर कैट की रोक है।
बता दें कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम तीन कमेटियों द्वारा किया जाता है। 96 स्पेशल एजुकेटर्स को छोड़कर बाकी अन्य पदों पर रिक्रूटमेंट के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एक कमेटी द्वारा पूरी की जा चुकी है, अन्य दो कमेटियां अगले कुछ दिनों में इस प्रक्रिया को पूरा कर लेंगी. अगस्त अंत में इन टीचर्स को अपॉइंटमेंट लेटर्स भेजनी शुरू की जाएंगी। टीचर्स डे यानी पांच सितंबर तक इनकी जॉइनिंग की उम्मीद है।
इससे पहले टीचर्स की प्रमोशन का काम संपन्न कर लिया जाएगा। पिछले साल शिक्षा विभाग ने यूटी के स्कूलों में रिक्रूटमेंट के लिए टीचर्स के पद को बहाल करने की अनुमति मांगी थी। केंद्र सरकार ने मार्च और अक्तूबर में कुल 1096 पदों को बहाल करने की अनुमति दी थी ।