Visa: ठगी के मामले लगातर बढ़ते जा रहे है, कभी करनाल तो कभी कुरुक्षेत्र तो कभी अंबाला. आस्ट्रेलिया के नाम पर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे है. ताजा माला जींद से आया है. यहां आस्ट्रेलिया का वीजा लगवाने का झांसा देकर 7 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक गांव लोहचब के राजेश ने थाना सदर जींद पुलिस को दी शिकायत दी जिसमें बताया गया कि वह बेरोजगार है और विदेश में जाकर पैसा कमाने का इच्छुक था. तभी उसकी पहचान सोनीपत के शक्ति से हुई जो विदेश में वीजा लगवाने का काम करता है.
उसने अपनो दो दोस्तों के साथ मिलकर उससे आस्ट्रेलिया के लिए वर्क परमिट की बात जिसपर शक्ति ने उन्हें 18 लाख रुपए खर्च बताया, जिसमें से आधे रुपए एडवांस मांगे। जिसके लिए उन्होंने मना कर दिया। बाद में किसी व्यक्ति को जमानती के तौर पर बीच में लेना तय हुआ और शक्ति के कहने पर उन्होंने 18 लाख रुपए उसके दुकान मालिक बिट्टू के पास जमा करवा दिए.
बाद में 7 मई, 2023 को ट्रैवल एजैंट शक्ति ने उनका वीजा लगवाते हुए मोबाइल पर फोटो भेज दी औऱ इस पर उसने अपने दोस्त दीपक व संदीप की मौजूदगी में बिट्टू के माध्यम से 18 लाख रुपए शक्ति को दे दिए
मामले का खुलासा कब हुआ
असल में मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब आरोपी शक्ति ने वायदे के अनुसार 12 मई को उसकी टिकट नहीं बनवाई। जिसके बारे में पूछने पर वह टाल-मटोल करने लगा। इस पर उन्हें शक हुआ तो उन्होंने एम्बैसी में वीजा चैक करवा लिया. जहां उन्हें पता चला कि वीजा नकली है, उसका वीजा वास्तव में लगा ही नहीं था
सारा मामला खुल गया जिसके बाद आरोपी ने आगे से आगे समय देना शुरू कर दिया तथा फिर धीरे-धीरे करके 10 लाख रुपए नकद व 1 लाख रुपए फोन पे के माध्यम से लौटाए जबकि 7 लाख रुपए अभी भी आरोपी के पास ही हैं. अब आरोपी उन्हें बाकी रकम लौटाने से मना करने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी भी दे रहा है.