Vinesh Phogat: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के सम्मान के लिए जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने बड़ी मांग उठाई है। उन्होंने हरियाणा के सभी राजनीतिक दलों से आग्रह करते हुए कहा कि विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजकर उनका सम्मान बढ़ाना चाहिए। दिग्विजय ने कहा कि विनेश के राज्यसभा जाने से हरियाणा की शान बढ़ेगी और प्रदेश की बेटी सदन में हरियाणा और खिलाड़ियों की अच्छे से पैरवी करेगी।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि ओलंपिक से विनेश फोगाट का डिसक्वालिफाई होने का मुद्दा राजनीतिक नहीं बल्कि सभी के भावना से जुड़ा हुआ है इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा वीनेश को राज्यसभा भेजने के विषय पर ‘अगर-मगर’ न करें। उन्होंने कहा कि सभी 90 विधायकों को मिलकर बहन विनेश फोगाट को आगे बढ़ाने के लिए कदम उठाना चाहिए और भूपेंद्र हुड्डा को भी इसमें सहयोग करना चाहिए, न कि वे नंबर न होने की बात करें।
जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने यह भी कहा कि वर्ष 2016 में विनेश फोगाट को पैर में चोट लगी थी और उस समय के खेल मंत्री अनिल विज ने चोटिल खिलाड़ी को सम्मानित करने से मना कर दिया था, बड़ी-बड़ी बातें करने वाले भूपेंद्र और दीपेंद्र हुड्डा तब कहां थे? दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इनसो द्वारा दादरी में विनेश फोगाट का सम्मान समारोह किया गया था और इनसो ने कुल 11 लाख रुपए की राशि एकत्रित करके उन्हें सम्मानित किया। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि विनेश फोगाट के साथ आज बहुत बड़ा अन्याय हुआ है इसलिए हम सबको मिलकर उन्हें राज्यसभा भेजना चाहिए