Update: हरियाणा विधानसभा चुनाव अब समय से पहले होने वाले है, इसकी हिंट सैनी सरकार भी दे चुकी है. वही अब चुनाव आयोग की टीम आज हरियाणा आ रही है.. जानकारी है कि चुनाव आयोग की टीम 2 दिन तक चंडीगढ़ में रहकर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को परखेगी उनका जायजा लेगी.
मिली जानकारी के अनुसार टीम राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ भी मंथन करेगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल के अलावा टीम राज्य के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी मीटिंग करने वाली है जिसके बाद पूरे प्रदेश का इनपुट भी लिया जाएगा.
आखिर कब होंगे चुनाव?
सभी लोग इसको लेकर अलग-अलग कयास सभी के द्वारा लगाए जा रहे है. लेकिन जानकारी है कि विधानसभा चुनाव की नोटिफिकेशन 25 अगस्त के आसपास जारी हो जाएगी. हरियाणा के अलावा महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और झारखंड में भी चुनाव है.
जल्दी चुनाव होने के पीछे कारण ये है कि भारत निर्वाचन आयोग जम्मू-कश्मीर में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव करवा सकता है इसी को लेकर बाकी के तीन राज्यों में भी चुनाव की डेट में बदलाव किया जा सकता है.
हरियाणा सरकार कार्यकाल
सैनी सरकार का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को खत्म हो जाएगा. सूचना है कि समय से पहले विधानसभा चुनाव है तो अब इसको लेकर हरियाणा सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक अकेले अगस्त महीने में ही 3 बार सरकार ने कैबिनेट मीटिंग कर ली है. 2 मीटिंग हो चुकी है, तीसरी मीटिंग 17 अगस्त को CM नायब सैनी ने बुलाई है.