Update: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मंथन कर रहे है. दिल्ली में चल रही मीटिंगो में फैसला लिया जा रहा है. मीटिंगों के बीच मीडिया में आई खबरों के अनुसार कांग्रेस 31 अगस्त को 40 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है। इसके लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने 26 अगस्त से नई दिल्ली में दुबारा बैठक बुलाई है।
इस बैठक में कांग्रेस के दिग्गज नेता चार दिनों तक प्रत्याशियों के नामों पर मंथन करेंगे। जानकारी ये है कि इन चार दिन के मंथन के बाद 31 अगस्त को पार्टी 40 सीटों के लिए पहली उम्मीदवारों की जारी कर सकती है। खबर ये है कि पहली लिस्ट में कांग्रेस उन उम्मीदवारों के नामों को शामिल कर सकती है जो सेफ सीटें मानी जाती है या दावेदार थोड़े कम मात्रा में है. बाकी 50 सीटों पर दूसरी लिस्ट जारी होंगी जिस पर मंथन किया जाएगा
कांग्रेस से जूड़े सूत्रो का कहना है कि इस बार हाईकमान किसी भी प्रकार से खींचतान के मूड में नहीं है. हाईकमान टिकटों को लेकर काफी सख्त है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी खड़गे समेत सभी टिकट मंथन पर नजर रख रहे है.
वहीं प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान का कहना है कि सर्वे रिपोर्ट भी जल्द तैयार हो जाएगी। 26 से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में उम्मीदवारों को टिकट देने को लेकर मंथन किया जाएगा।
कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के चयन के लिए एक सर्वे कराया है, जिसकी रिपोर्ट जल्द ही तैयार हो जाएगी। इसके बाद पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।