BJP: पूर्व मंत्री प्रो. छत्रपाल सिंह ने भाजपा को अलविदा कह दिया था. 2014 में बीजेपी ज्वाइन करने वाले पूर्व मंत्री प्रो छत्रपाल पार्टी द्वारा हर बार नजरंदाज किए जाने पर खासे नाराज थे. उनके कार्यकर्ताओं में भी भारी रोष था जिसको देखते हुए प्रो. छत्रपाल सिंह ने राज्य के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रमुख के पद से और बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.
उनका कहना था कि हिसार संसदीय क्षेत्र और हरियाणा की जनता मुझ पर लगातार दबाव बना रही है कि मैं चुनाव क्यों नहीं लड़ रहा हूं और विधानसभा और संसद में उनकी आवाज क्यों नहीं उठा रहा हूं। हालांकि उन्होंने चुनाव लड़ने की ठान ली थी.
इसी को लेकर पहले तो उन्होंने आजाद लड़ने का निर्णय लिया था लेकिन कल उन्होंने आप पार्टी ज्वाइन कर ली थी. पार्टी ज्वाइन करते ही उन्हें आज आप की तरफ से बरवाला से टिकट मिल गई है. इस बार बरवाला का भी चुनाव खासा दिलचस्प रहने वाला है.
किसे किसे मिली टिकट
साढौरा से रीता बमनैया
थानेसर से कृष्ण बजाज
इंद्री से हवा सिंह
रतिया से मुख्त्यार सिंह बाजीगर,
आदमपुर से एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल,
बावल से जवाहर लाल
फरीदाबाद से प्रवेश मेहता
तिगांव से अबाश चंदेला
बरवाला से प्रो. छत्रपाल