New Highway: प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी की बात है. सरकार जल्द ही हरियाणा में 3 और नए हाईवे देने जा रही हैं. भारतमाला परियोजना के तहत इन तीन नए राजमार्गों का निर्माण किया जाएगा.
ये होंगे वो तीन हाईवे……..
पहला…पानीपत से डबवाली
टूसरा…हिसार से रेवाड़ी
तीसरा…अंबाला से दिल्ली
जानकारी है कि केंद्र की सरकार ने इन तीन राष्ट्रीय राजमार्गों के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. इसका सीधा सा मतलब अब अब जीटी रोड पर ट्रैफिक के बोझ को कम करने से है. वहीं अब लोगों को इसका फायदा मिलेगा.
सरकार यमुना किनारे एक नया राजमार्ग बनाएगी जिससे चंडीगढ़ से दिल्ली के बीच की दूरी को आम जन दो से ढाई घंटे में पूरा कर सकते. हैय. अंबाला से दिल्ली के बीच बनने वाले यमुना किनारे हाईवे से जीटी रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा.
फिलहात जैसे ही केंद्र सरकार की मंजूरी मिलेगी उसके बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी इस पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी. रिपोर्ट स्वीकृत होने के बाद टेंडर जारी कर हाईवे निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जल्द ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी डीपीआर तैयार करना शुरू कर देंगे।