School Band: स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को महीने कई बड़े त्यौहारो पर छुट्टियां मिलने वाली है। इन त्योहारों में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी भी शामिल है। इसलिए अगस्त में 7 दिन स्कूल बंद रहेंगे। इस हिसाब से छात्रों को केवल 23 दिन ही स्कूल जाना पड़ेगा।
4 अगस्त- महीने का पहला संडे है। इसकी वजह से देशभर के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
,
11 अगस्त- माह का दूसरा रविवार है। इसके चलते देश भर के सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे।
15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश भर के सभी स्कूलों की छुट्टी है।
18 अगस्त- महीने का तीसरा रविवार है।
19 अगस्त- रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। इस मौके पर देश के अधिकतर हिस्सों में स्कूलों की छुट्टी है।
25 अगस्त- महीने का आखिरी रविवार है। सभी स्कूल बंद रहेंगे।
26 अगस्त- जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। इसके चलते स्कूलों की छुट्टी होगी।