Sarpancho Ke Sath Sarkar:सीएम नायब सैनी ने सरपंचो के लिए पिटारा खोस दिया है. राज्य स्तरीय सरपंच सम्मेलन में सीएम ने बड़ी घोषणा कर दी है. सीएम ने कहा कि सरपंच अब बिना टेंडर के 21 लाख रुपये तक के काम अपने गांव में करवा सकेंगे.
सीएम ने कहा कि विकास के कार्यों के लिए फंड की कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी। सीएम ने कहा कि HEW पोर्टल पर सरपंच की ओर से RESOLUTION अपलोड करने के बाद 10 दिन में JE को एस्टीमेट बनाना ही होगा.
इससे पहले सरकार सरपंचों को प्रशासनिक कार्यों के लिए जाने पर भी 16 रुपये किमी की दर से TA/DA बढ़ा चुकी है. वहीं जिला या उपमंडल स्तर पर कोर्ट में पैरवी के लिए 1100 की बजाय 5500 रुपये प्रति केस और उच्च न्यायालय के लिए 5500 से बढ़ाकर 33 हजार प्रति केस होगी।