Rohtak: बीते दिनों रोहतक पुलिस के एक जवान ने नहर में छलांग लगा दीथी. तब से लेकर अब तक अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब हरियाणा पुलिस ने इसमें खुलासा किया है. पुलिस ने बताया है कि जवान ने घरेलू कलह के चलते रोहतक के पास से गुजरने वाली जेएलएन नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली. इस घटना की सूचना मिलते ही रोहतक पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची थी और नहर में पुलिस के जवान के शव को नहर में तलाशने के लिए सर्च अभियान चलाया गया था।
4 जुलाई को घटने वाली इस घटना के बाद पुलिस को जवान का शव अब जाकर मिला है. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर की नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया है. जानकारी के अनुसार मृतक संजय हरियाणा पुलिस का जवान था और रोहतक पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था।
जांच अधिकारी SI ने जानकारी दी है कि जवान ने यह कदम घरेलू कलेस के चलते उठाया है. जवान की पत्नी भी टीचर की नौकरी करती है और घरेलू कारणों के चलते जेएलएन JLN में कूदकर आत्महत्या कर ली और इस बारे में रोहतक थाने में आत्महत्या के लिए मजबूर करने के लिए मृतक की पत्नी व अन्य दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल झज्जर पुलिस ने मृतक भाई डॉ राम रूप के बयान पर कार्रवाई शुरु कर दी है.