Rania: पत्रकार सर्वमित्र ने घोषणा कर दी है कि वे रानियां हलके से अगला विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. सर्वमित्र वर्षों से पत्रकारिता में है. सर्वमित्र फिलहाल एक यूट्यूब का चैनल भी चलाते है. अकसर आपने उनको विश्लेषण करते हुए सुना होगा. फिलहाल यूट्यूब चैनल The Masla पर उनके 5 लाख 81000 सब्सक्राइबर है.
पत्रकार गौरव सागवाल के साथ टेलिफोनिक बातचीत में पत्रकार सर्वमित्र ने बताया कि वे इस बार का चुनाव पक्का लड़ने जा रहे है. उन्होंने जानकारी दी के रानियां हलका एक ऐसा हलका है जिसमें नशा सबसे ज्यादा है.
बतौर पत्रकार जव वे अपने हलके या अपने आस-पास की रिपोर्टिंग किया करते थे तब उनके पास सबसे ज्यादा इसी को लेकर खबरें आती थी. सर्वमित्र ने बताया कि यह हलका राजस्थान से टच है. यहां नशा, चिट्टा, स्मेक जैसी चीजों ने युथ को बिल्कुल खत्म कर दिया है.
बात अगर रानियां हलके की करी जाए तो यहां से मौजूदा विधायक रणजीत चौटाला है. जिन्होंने फिलहाल विधायकी से इस्तीफा तो दे दिया था मगर वो अभी भी मंत्री पद पर है. यानी रानियां की सीट अभी खाली है.
वहीं रानियां हलका बनने के बाद से यहां अब तक तीन बार चुनाव हुए है. जिसमें दो बार लोकदल से औऱ एक बार आजाद उम्मीदवार बना है..
इनेलो से पहले करिशन लाल कंबोज, और बाद में राम चंद्र कंबोज चुनाव जीते जो बाद में पार्टी छोड़ अन्य दलों में शामिल हो गए थे. फिलहाल सर्वमित्र कंबोज ने यहां से दावेदारी ठोक दी है.
मौजूदा हालात पर बात की जाए तो यहां से कोई ठोस उम्मीदवार भी नजर नहीं आता है. वहीं चर्चा ये भी है कि सर्वमित्र कंबोज शायद कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ सकते है. हालांकि उन्होंने फिलहाल इस बारे अपने पत्ते नहीं खोले है. उनका सिर्फ कहना है कि वे चुनाव जरुर लड़ेंगे.
वोटों की बात की जाए तो यह सीट जाट बहुल मानी जाती है मगर कंबोज जाति की वोटे भी बराबर ही है. इसके बाद आती है जट सिख समाज की वोटें. ऐसे में यहां ये चुनाव बेहद दिलचस्प रहने वाला है.