Raksha Bandhan: हरियाणा समेत आज देश मे रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार मनाया जा रहा है. कहा जाता है आज के दिन भाई बहन को उसकी हर तरीके से रक्षा का वादा करता हैं. बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है और बदले में रक्षा रूपी उपहार का वादा लेती है. आज का दिन भाई बहन के अटूट प्यार का है.
लेकिन नक्षत्रों और ग्रहों के हिसाब से आज की राखी अमंगल रूपी भद्रा की छाया में रहने वाली है. जिसको लेकर काफी सवाल है कि किस मुहूर्त में राखी बांधे और किस में नही.
भद्राकाल
आज के दिन भद्राकाल 19 अगस्त की रात 2:21 बजे से दोपहर के 1:30 तक रहने वाला है. वही सुबह 9:51 से 10:53 तक भद्रा पुंछ रहने वाला है. और फिर उसके बाद 12:37 तक भद्रा मुख. कुल मिलाकर दोपहर 1:30 पर ही ये भद्रा काल खत्म हो पायेगा.
वही कई जानकारों का मानना है कि भद्राकाल का राखी पर कोई प्रभाव नही पड़ने वाला है. क्योंकि चंद्रमा के मकर राशि मे होने के कारण भद्रा का निवास पाताल में होगा. तो आप कभी भी अपने भाई को राखी बांध सकती है. लेकिन जो ज्यादा इन चीज़ों में मानते है उनके लिए दोपहर 1:30 के बाद का समय उचित रहेगा.
इस हिसाब से शुभ मुहूर्त को देखा जाए तो पहला मुहूर्त 1:46 से 4:19 तक पूरे 2 घंटे 33 मिनट का रहेगा
दूसरा मुहूर्त 6:56 से रात 9:07 तक होगा ये भी सही मुहूर्त है जिसमे बहने भाई को राखी बांध सकती है.
बात अगर इनकी परंपरा की करे तो द्रोपती ने एक बार कृष्ण के घाव पर कपड़ा बांध दिया था जिसके बाद कृष्ण ने कहा था कि द्रोपती मैं तुम्हारी रक्षा का वचन देता हूं. कहते है तब से ही इन पाक पवित्र त्योहार को मनाया जाता है.