Pundri: पूंडरी के नजदीक गांव मुंदड़ी की नहर सिरजा ब्रांच में दशहरे के दिन बड़ा हादसा हो गया था. नहर पर से गुजर रही एक ऑल्टो कार पानी में जा गिरी. हादसा इतना भयानक था कि एक ही परिवार के 8 लोग इस हादसे में डूब गए.
इस हादसे में डेड बॉडी निकाल ली है. वहीं ड्राइवर की जान बच गई है. जानकारी के अनुसार एक ही परिवार 9 सदस्य सुबह कैथल के गांव गुहना में गुरु रविदास मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे, जो घर से सुबह साढ़े 8 बजे के करीब निकले थे।
हरियाणा के कैथल में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव मदद में जुटा है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 12, 2024
सारा परिवार गांव डीग से था जो सभी एक ही कार में बैठकर कैथल की तरफ आ रहा था. तभी कार का अचानक संतुलन बिगड़ जाने के कारण गाड़ी नहर में जा गिरी, जिसके अंदर तीन बच्चे और तीन महिला सहित एक पुरुष सहित कुल सात लोग थे।
असल में नहर किनारे लोग जब पशुओ को पानी पिला रहे थे तब ग्रामीणों ने कार को नहर में गिरते देखा तो वे मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला गया।