Pundri:मुंदड़ी गांव में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है. सुबह सुबह रविदास मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे पूंडरी हलके के डीग गांव के एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई है. मुंदड़ी गांव में सिरसा ब्रांच नहर पर एक ऑल्टो कार पानी में जा गिरी जहां से कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई है,
वही इस घटना के बाद से जहां पीएम ने ट्वीट पर दुख जताया वहीं कार्यवाहक सीएम ने भी दुख जताया. वहीं पूंडरी हलके से भाजपा के विधायक सतपाल जांबा ने सबसे पहले गोताखोर को मुंदड़ी नहर पर भेजा, साथ ही वे खुद भी नहर पर जाकर एक 15 वर्षीय बच्ची की डेड बॉडी ढूंढवाने में मदद करने लगे
शाम होते होते एक 15 वर्षीय बच्ची की लाश नहीं मिली जबकि बाकी के 8 मृतको का अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने कंधा दिया,
देखें दिल दहला देने वाली वीडियों
एक साथ जली 8 चिताये, मुंदड़ी नहर में सुबह डूबी थी कार, ढीग गाँव में हुआ था बड़ा हादसा, @PMOIndia से लेकर, @NayabSainiBJP ने जताया था दुःख @narendramodi pic.twitter.com/xxQ9yYICgo
— Gourav Sagwal (@guriisagwal) October 12, 2024