Pundri: आज पूंडरी में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की रैली होने जा रही है. हुड्डा कांग्रेस प्रत्याशी सुलतान जडौला के लिए वोट की अपील करेंगे वहीं पूंडरी से मौजूदा विधायक ऱणधीर गोलन ने कांग्रेस में शामिल होकर बतौर आजाद प्रत्याशी अपना पर्चा वापिस ले लिया था. जिसके बाद हाईकान चाहता था कि कांग्रेस के दो और लीडर जो हलके में खासे सक्रिय है वो भी अपना समर्थन कांग्रेस को दें.
असल में हलके में 4 बड़े दावेदार थे जो कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे, सज्जन ढुल, सुनीता बतान, सतबीर भाणा, सुलतान जडौला, वहीं एक नाम बाद में एड हुआ था वो थे रणधीर गोलन जो मौजूदा विधायक रहे है.
वहीं रणधीर को हाईकमान मनाने में कामयाब हो गया था लेकिन बात कहीं अटकी थी तो वो थी सुनीता बतान व सज्जन ढुल पर. क्योंकि ये दोनों नेता हुड्डा गुट से आते है. वहीं हाईकमान चाहता था कि सज्जन व सुनीता बैठ जाएं. लेकिन ऐसा संभव नहीं है.
सुनीता बतान ने जहां भरी सभा में देर रात कह दिया है कि वह नहीं बैठेंगी.. सुनीता ने कहा..मर जूंगी बैठ दी कोनी, क्यू बैठू, लोग बाद म्ह कवेंगे की पिसे लेका बैठ गई, मैं अपने समर्थको की बेज्जती नहीं होण दंयुगी, लड़ूंगी पक्का लड़ुगी
साथ ही सज्जन ढुल ने तो आज ढांड में प्रोग्राम रख दिया है. सज्जन का साफ कहना है कि हम नहीं बैठ रहे है. बता दें कि इसके बाद हलके के राजनीति पुरी तरह से पलट गई है. जहां हाईकमान चाहता था कि यहां से एक मैसेज दिया जाए वहीं नेताओं ने दो टूक कह डाला वे नहीं बैठेंगे