Hansi: हांसी के एक कांग्रेस नेता जिनका नाम सुरेंद्र मलिक था उनसे राज्यपाल बनाने की एवज में 11 करोड़ की ठगी हुई है. सुरेंद्र मलिक को डमान निकोबार में राज्यपाल बनाने का वादा हुआ था
लेकिन सुरेंद्र कि मृत्यु पिछले साल हो गई थी जिसके बाद उनके इस पर केस किया. जिसमें पुलिस ने हरियाणा पुलिस के एक इंस्पेक्टर मानवीर को गिरफ्तार किया है। मानवीर को आठ दिन की रिमांड पर भेज दिया है।
अमर उजाला में छपी खबर के अनुसार दुष्यंत (सुरेंद्र का पुत्र) ने जानकारी दी है कि मानवीर नाम का एक आदमी साल 2020 में उनके पिता सुरेंद्र मलिक से मिला था जिसने राजनैतिक रसुख दिखाकर अंडमान निकोबार का राज्यपाल बनवाने की बात की. बदले में उसने 11 करोड़ रुपये लिए थे।
जो 9 करोड़ रुपये पांच अलग-अलग बैंक खाते में व 2 करोड़ रुपये नकद लिए गए, लेकिन राज्यपाल तो दूर बाद में फोन तक नहीं उठाया गया. जिसके बाद पंचायते हुई सब कुछ हुआ लेकिन को हल नहीं. अब पुलिस में जाने के बाद इस पर कार्रवाई हुई है. जानकारी के लिए बता दें ये वहीं सुरेंद्र मलिक है जिनपर पिछले साल ईडी ने रेड भी की थी.