Poll: हरियाणा को लेकर एक और बड़ा सर्वे सामने आया है. इस सर्वे में भाजपा को बहुमत दिया गया है. इस सर्वे में अलग- अलग कैटेगिरी को रखकर सवाल पूछे गए थे. जिसमें लोगों ने अपनी राय दी
इंडिया टूडे सी वोटर का सर्वें
इस सर्वे के अनुसार हरियाणा में भाजपा को 90 में से 44 सीट मिल सकती है. हालांकि ये एक सर्वे है असल रिजल्ट 4 अक्तूबर को आएगा. वहीं पंसदीदा सरकार के सवाल पर कहा गया कि 44 फीसदी जनता राज्य की बीजेपी सरकार के कामकाज से ना खुश है। जबकि 27 प्रतिशत लोग प्रदेश की सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं.
वहीं सीएम सैनी पर पूछे गए सवाल पर भी लोगों ने कहा कि सीएम सैनी के कामकाज से सिर्फ 22 प्रतिशत लोग खुश हैं। जबकि 19 फीसदी ने उनके कामकाज को औसत बताया है। जबकि राज्य की 40 प्रतिशत आबादी सीएम सैनी के कामकाज से नाखुश हैं. सी वोटर के सर्वे में बेरोजगारी को भी 45 फीसदी लोगों ने मुद्दा बनाया है. जबकि तीन प्रतिशत लोग भ्रष्टाचार, 13 प्रतिशत लोग विकास और 14 प्रतिशत लोग महंगाई को सबसे बड़ा मुद्दा मानते हैं।
सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा पीएम को लेकर है. सवालो के अनुसार हरियाणा की 51 प्रतिशत जनता नरेंद्र मोदी को बतौर प्रधानमंत्री देखना चाहती है जबकि 41 प्रतिशत लोग राहुल गांधी को भी इस पद पर देखना चाहते हैं.
बता दें कि आजतक ने ‘मूड ऑफ द नेशन’ ने ये सर्वे किया। सर्वे में बीजेपी को कामों के मामले में नापंसद कहने के बाद भी लोगों ने कहा कि भाजपा ठीक है. ये सर्वे15 जुलाई से 10 अगस्त के बीच किए गए इस सर्वे में 1,36,463 लोगों की राय ली गई।