Dushyant Chautala: दुष्यंत चौटाला ने एक बार फिर भूपेन्द्र हुड्डा के बहुमत वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है. दुष्यंत चौटाला ने सोशल साइट पर लिखा है कि- एक तरफ़ नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र हुड्डा का ये कहना कि हरियाणा सरकार के पास बहुमत नहीं है, दूसरी तरफ़ राज्यसभा उपचुनाव ये कह कर लड़ने से इनकार करना की विपक्ष के पास संख्या बल नहीं है। ये दोनों बातें सच कैसे हो सकती है क्योंकि दोनों बातें विरोधाभासी हैं।
हरियाणा की जनता राज्यसभा उपचुनाव में बीजेपी को हारता हुआ देखना चाहती है लेकिन भूपेन्द्र हुड्डा बीजेपी के इशारे पर चुनाव ही नहीं लड़ना चाहते। चुनाव में हार जीत तो चलती है, लेकिन बिना लड़े हार मान लेना वो भी तब जब पूरा विपक्ष कांग्रेस को समर्थन देने के लिए तैयार है ।
हम चाहते हैं कि कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभाए और एक सामाजिक एवं सर्व सम्मानित व्यक्ति को राज्यसभा चुनाव में उतारे, ताकि हरियाणा की जनता को भी पता चले कि कौनसा विधायक जनता के साथ है और कौनसा विधायक सरकार के साथ। हम फिर कहते है अगर हरियाणा कांग्रेस सही मन से राज्यसभा उपचुनाव लड़ती है तो बीजेपी की हार इसमें निश्चित है।