Olympic: हरियाणा में सीएम ने विनेश फोगाट समेत बाकी खिलाड़ियो को सम्मानित करने का फैसला लिया था. विनेश फोगाट आज पेरिस से वापिस भारत गई है. जब विनेश फोगाट बाहर हुई थी तब सीएम सैनी ने विनेश फोगाट को लेकर कहा था कि विनेश का स्वागत विश्व चैंपियन की तरह स्वागत होगा।
लेकिन अब ऐसा नहीं होगा साथ ही सूत्रों के अनुसार बाकी खिलाड़ियों का सम्मान भी नहीं हो पाएगा. क्योंकि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर लगने वाली आचार संहिता की घोषणा होने के बाद आज पंचकूला में होने वाला सम्मान समारोह आज नहीं हो पाएगा।
विनेश आप भारत का गौरव हैं आप हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं आपने अपनी शानदार खेल प्रतिभा से ओलंपिक में भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया है।
आज का फैसला हर भारतीय के लिए बेहद ही दु:खद है हरियाणा समेत पूरा भारत आपके साथ खड़ा है।आपने सभी चुनौतियों का डट कर सामना किया है।हमें अपनी बेटी…
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 7, 2024
सीएम ने कहा था कि हरियाणा सरकार ओलिंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, इनाम और सुविधाएं देती है वे सभी विनेश फोगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जाएंगी। हरियाणा सरकार सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 4 करोड़ कैश और सरकारी नौकरी देती है।