Neeraj Chopra: टोक्यो ओलंपिक में आज भारत के लिए एक बड़ा दिन है. भारत के गोल्ड मेडलिस्ट और स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा का आज फाइनल होना है, नीरज ने क्वालिफाइ राउंड में अपने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर के थ्रो के साथ डायरेक्ट फाइनल में जगह बना ली थी. नीरज का फाइनल मुकाबला आज रात 11 बजकर 40 मिनट पर खेला जाएगा. खेल की टाइमिंग 10 मिंनट आगे रह सकती भी है.
भारत के पहले खिलाड़ी होंगे नीरज ये करिशमा करने वाले.
आज तक के ओलंपिक के इतिहास में पुरुष भाला फेंक स्पर्धा में अभी तक एरिक लेमिंग जो स्वीडन, के है उन्होंने 1908 और 1912 में लगातार गोल्ड जीता, इसके बाद जोन्नी माइरा फिनलैंड से जिन्होंने 1920 और 1924), वहीं चोपड़ा के रोल मॉडल जान जेलेंजी चेक गणराज्य से 1992 और 1996 में और आंद्रियास टी नॉर्वे से, 2004 और 2008 में गोल्ड जीत चुके है. नीरज अब इस कड़ी में शामिल हो गए है
नीरज चोपड़ा का फाइनल मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?
‘गोल्डन ब्वॉय’ नीरज चोपड़ा का फाइनल मुकाबला, आज रात को खेला जाएगा. जो भारतीय समयानुसार रात 11:40 पर शुरु होगा.
फाइनल मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क के कई चैनलों पर लाइव होगा.
वहीं फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.