Naveen JaiHind: आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा है कि वे राज्यसभा का चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए विपक्षी दल आपस में मिलकर मुझे उम्मीदवार घोषित करें. नवीन ने कहा कि इसके लिए वे भाजपा विधायकों से भी वोट मांगने जाएंगे.
नवीन ने कहा है कि कांग्रेस व जजपा एक-दूसरे से राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी मांग रही हैं. जजपा जहां कांग्रेस से उम्मीदवार घोषित करने की मांग कर रही है वहीं हुड्डा जजपा से. नवीन ने कहा कि वे विपक्षी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दुष्यंत चौटाला, अभय चौटाला व अन्य के पास जाएंगे। साथ ही उनसे खुद को प्रत्याशी घोषित करने की मांग करेंगे.
नवीन जयहिंद ने कहा कि साढ़े नौ साल भाजपा सरकार के खिलाफ निस्वार्थ भाव से लड़ाई लड़ी है। उनके खिलाफ 12 से ज्यादा केस दर्ज हैं. किसान, छात्र, बेरोजगार, बुजुर्ग व दलित और दूसरे समाज के लिए लगातार आवाज उठाई है। विपक्ष के तौर पर काम किया है.ना उनके पास पैसा है, ना कुछ. है तो बस आम आदमी की आवाज उठाने का जज्बा. विपक्ष अगर राज्यसभा चुनाव में साथ देगा तो विधानसभा चुनाव में साथ देंगे. अगर कोई साथ नहीं देगा तो वे अपना फैसला लेंगे।