Mosam Update:- पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार भारी बारिश के बाद मानसून की ट्रफ रेखा ने दक्षिण का रूख कर लिया है जिससे दक्षिणी हरियाणा, इससे लगते राजस्थान के ज़िलों, उत्तरी मध्य प्रदेश में बादलों का तीव्र फूटाव हो रहा है।
आगामी घंटो में हिसार, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, नूहू, पलवल, रेवड़ी, सीकर, झूंझुनू, चूरु, जयपुर, अलवर, ग्वालियर, ऊरई, शिवपुरी आदि जगहों पर मध्यम बारिश होगी जबकि कुछ एक जगहों पर भारी बारिश दर्ज हो सकती हैं।
जबकि गंगानगर, बठिंडा, सिरसा, फतेहाबाद, हनुमानगढ़, आदि हिस्सों में बादलों के विकास की 50% संभावना है।