Medal: मनुभाकर सरबजोत के बाद शूटिंग में भारत का नाम फिर ऊंचा हुआ है. स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल में देश के नाम ब्रांज मेडल किया है. इस प्रतिस्पर्था को मैराथन ऑफ शूटिंग भी कहा जाता है. यह पेरिस ओलंपिक में भारत का तीसरा मेडल है.
अब तक तीनों मेड़ल भारत ने शूटिंग में जीते हैं. स्वप्निल कुसाले ने मनु भाकर और सरबजोत सिंह पेरिस गेम्स में मेडल जीत चुके हैं
शुटिंग में भारत के लिए ओलंपिक में पहला मेडल 2004 में राज्यवर्धन राठौड़ ने जीता था. उन्होंने एथेंस ओलंपिक में यह मेडल जीता था. इसके बाद बीजिंग ओलंपिक में
अभिनव बिंद्रा ने सोने पर निशाना साधा था. साल 2012 में बीजिंग ओलंपिक में भारत के दो शूटर मेडल लेकर आए. विजय कुमार ने सिल्वर और गगन नारंग ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसके बाद शूटर्स को ओलंपिक मेडल जीतने के लिए 12 साल का इंतजार करना पड़ा.