MahaPanchayat: हाल ही में हिसार में हुए आनंद हत्याकांड में गांव मय्यड़ में महापंचायत का आयोजन हुआ. महापंचायात ने फैसला लिया कि हमने कमेटी बना दी है और प्रशासन को चेता दिया कि इस कांड में वीरवार दोपहर 12 बजे तक आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो प्रदेशभर में सड़क या रेल रोको आंदोलन शुरू हो जाएगा.
जानकारी के लिए बता दें, खरड़-अलीपुर में 15 अगस्त की रात अचानक से आनंद नाम के युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. जिसके आरोपियों को पकड़वाने के लिए महापंचायत में 7 खाप, 22 से अधिक गांवों के लोगों के साथ किसान संगठनों ने भी हिस्सा लिया.
मय्यड़ गांव में आयोजित हुई इस महापंचायत में कहा गया कि आनंद हत्याकांड में पुलिस अभी तक आरोपी सरपंच व उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी तक नहीं कर पाई है ये सरकार जाति के आधार पर लड़वाना चाहती है। इसी लिए ये सब किया जा रहा है .
खाप का अल्टीमेटम, अब बातचीत नहीं सीधा एक्शन होगा
खाप प्रधानों ने कहा कि अब वे प्रशासन के साथ कोई बातचीत नहीं होगी सरकार और प्रशासन को वीरवार दोपहर 12 बजे तक का समय दिया जाता। इस तय समय के दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 12 बजे के बाद कमेटी के सदस्य बैठक करेंगे। इसके बाद प्रदेशभर में सड़क मार्ग या रेलमार्ग को बाधित करने का फैसला लिया जाएगा। जिस पर सभी ने सहमति जताई