Loksabha: लोकसभा में आज एक नजारा देखने को मिला. यहां बजट के बाद हरियाणा औऱ देश से जुड़ी न जाने कितनी ही समस्या दीपेंद्र व सैलजा उठा रही थी. सैलजा हरियाणा पर बात कर रही थी के अचानक सैलजा को स्पीकर ओम बिडला ने टोक दिया. स्पीकर ने कहा कि आप केंद्र सरकार के बजट पर बोलें।
इसके जवाब में कुमारी सैलजा ने बड़े आराम से कह दिया कि हम हरियाणा के हैं तो अपने राज्य की बात करेंगे, लेकिन इतनी देर में एक केंद्रीय मंत्री ने फिर दोबारा टोक दिया सैलजा जी ये राज्य का बजट नहीं है. इतने पर दीपेंद्र हुड्डा अपनी सीट पर उठ खड़े हुए. साथी सांसद को दो बार टोके जाने पर हुड्डा बोले कि कमाल की बात है, बजट में जब बिहार और आंध्रप्रदेश की तरफ खजाने का मुंह खोल दिया जाता है तो फिर राज्य की बात नहीं आती। और जब हमें कुछ नहीं मिला, हम अपने लिए अपनी पीड़ा भी जाहिर नहीं कर सकते
इस माहौल के बाद ससद का माहौल गरमा गया वहीं हरियाणा में धूरविरोधी माने जाने दो नेता उपरी सदन में प्रदेश के लिए एक हो गए.