Weather Report: हरियाणा में मानसून पहले के मुकाबले कम रहा. प्रदेश में लगातार सूखे जैसे हालात बन रहे है. बीते दिनों अब तक 32 प्रतिशत कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. जानकारी के हिसाब से प्रदेश के 17 जिलों में कम और 5 जिलो में सामान्य बारिश देखने को मिली है।
वहीं आज करनाल में अच्छी बारिश देखने को मिली. लेकिन IMD के अनुसार करनाल में अब तक सामान्य से 84 प्रतिशत कम बारिश हुई। यह प्रदेश के सभी जिलों में सबसे कम है। जबकि नूंह में 61 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है
फिलहाल मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 17 जुलाई की रात से 19 जुलाई के बीच प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज हवा और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है। IMD के अनुसार, आज असंध, करनाल, कैथल, घरौंडा, जींद और पानीपत में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।