Kurkshetra कुछ दिन पहले कुरुछेत्र के आजाद नगर में प्रॉपर्टी डीलर के घर पर गोली चलाई गई थी. ये गोलियां चलाने वाले को हरियाणा पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपित राहुल सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने पुलिस टीम पर भी दो राउंड फायर किया है जिसके जवाबी फायरिंग में मुख्य आरोपित के पैर पर गोली लगी है।
पुलिस का कहना है कि यह कोई बड़ा गैंग नहीं है, बल्कि लोकल गैंग था जिसे पुलिस ने पकड़ने सफलता हासिल की है.
मामला ये था
जानकारी के लिए बता दें कि बीती चार जुलाई की रात करीब 11:30 बजे डीलर के फोन पर विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई थी, जिसको उसने रिसीव नहीं किया था, उसके बाद उसके मोबाइल पर वॉयस रिकार्डिंग मैसेज आया, जिसमें उससे 50 लाख रुपये मांगे गए व ना देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
शिकायत में डीलर ने बताया कि सुबह उन्होंने देखा कि उसके घर के गेट की लाइट टूटी हुई थी , घर के फर्श पर गोलियों के खोल पड़े हुए थे। उनकी कार की डिग्गी पर भी एक गोली लगी हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पुलिस की अपराध शाखा दो को सौंपी थी।
असले मिले
पुलिस ने जब गस्त करते इनको पकड़ा तो इनके पास से एक देसी पिस्टल 32 बोर व दो कारतूस बरामद हुए हैं। मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपित शाहाबाद निवासी दिनेश कुमार को भी गिरफ्तार किया जो इस घटना में शामिल था.