Kurukshetra: आजकल बाहर विदेश भेजने के नाम पर न जाने कितने ही स्कैम हो रहे है. कितने लोग इस ठगी का शिकार हो रहे है. अब मामला कुरुक्षेत्र का है. यहां छह लोगों को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 44 लाख रुपये ठग लिए है.
मामला कुछ ये हुआ है कि यहां एजेंट ने फर्जी वीजा व टिकटें देकर ठगी की. शहर निवासी युगांक ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत दी जिसमें बताया कि उनकी मुलाकात चंदन जसुजा निवासी अबोहर फाजिल्का, पंजाब से हुई थी, जो युवाओं को विदेश भेजने का काम करता है।
एक दिन उसने कहा कि उसके पास एक अच्छा ऑफर आया हुआ है जिससे वह उसे ऑस्ट्रेलिया भेज सकता है. तभी उसने व उसके कई दोस्तों ने हां कर दी. जिसके बाद सौदा तय किया और सभी से अलग-अलग समय पर 44 लाख रुपये ले लिए. इसके बाद आरोपी ने उन्हें विदेश भेजने के लिए मुम्बई एयरपोर्ट पर बुलाया और वहां पर 25 दिन रहे तो उन्हें कई दिन जेल में भी बिताने पड़े.
क्योकि आरोपी ने उन्हें फर्जी वीजा व टिकटें थमा दी थी जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर के आरोपी को पकड़ने की तलाश शुरु कर दी है.