Kumari Shailja: दक्षिण जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के मुदरघम इलाके में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में जींद के जाजनवाला गांव के 28 वर्षीय प्रदीप नैन शहीद हो गए थे. आज वहा कांग्रेस की सिरसा से सांसद व कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा परिवार से मिलने पहुंची
शैलजा ने वहां परिवार का ढांढस बंधाया औऱ शहीद परिवार को नमन किया.
बता दें कि प्रदीप नैन 17 जनवरी 2015 में सेना में भर्ती हो गए. प्रदीप नैन इकलौते बेटे थे। कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में बलिदान हुए प्रदीप नौ वर्ष पहले सेना में भर्ती हुए थे. उनकी काबिलियत को देखते हुए ही उन्हें पैरा कमांडो बनाया गया था। बलिदानी प्रदीप नैन परिवार में अपने पीछे पिता बलवान सिंह, माता रामस्नेही और पत्नी मनीषा को छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी गर्भवती हैं.