Kisaan Sangarsh Samiti: संयुक्त संघर्ष पार्टी के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने ऐलान कर दिया है. चढूनी ने ऐलान कर दिया है कि किसानों द्वारा बनाई गई संयुक्त संघर्ष पार्टी चुनावी मैदान में उतर रही
उनका साफ कहना है कि उनकी पार्टी हरियाणा में होने वाले आगामी चुनावों में सभी सीटों पर अपने उतारेंगी. इसके लिए जल्द ही उम्मीदवारों ऐलान किया जाएगा. साथ ही चढूनी खुद भी कुरुक्षेत्र के पिहोवा से चुनाव लड़ सकते हैं.
चढ़ूनी श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए पहुंचे थे जहां उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने हरियाणा में पिछले विधानसभा चुनाव और पंजाब के विधानसभा चुनाव में संयुक्त किसान मोर्चा के साथ मिलकर लड़ा था. हम इस बार भी चुनावी मैदान में उतरेंगे.
गुरनाम सिंह चढूनी कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं. हरियाणा में गुरनाम सिंह चढूनी कई किसान आंदोलन में प्रमुख चेहरा रहे हैं.
गुरनाम सिंह चढूनी साल 2008 में कृषि ऋण माफी के लिए एक अभियान का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया था. इसके बाद उन्होंने साल 2019 में किसानों के साथ सरकार से उनकी सूरजमुखी की फसल खरीदने की मांग का विरोध किया. उन्होंने 2020-2021 के बीच हुए किसान आंदोलन में भी एक अहम भूमिका निभाई थी.
गुरनाम सिंह चढूनी ने हरियाणा में निर्दलीय विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. लेकिन, चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वहीं इससे पहले आम आदमी पार्टी ने साल 2019 में उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट दिया था. हालांकि, ये चुनाव भी वो हार गए थे. अब एक बार फिर से वे चुनावी मैदान में उतर रहे है.