Kanhaiya Mittal: गायक कन्हैया मित्तल ने कहा मेरे मन की आवाज गलत थी। मैं सनातनियों का भरोसा टूटने नहीं दूंगा, भाजपा में ही रहूंगा. मित्तल ने कहा कि मैं माफी मांगता हूं मेरे इस बयान से बहुत सनातनियों को दुख हुआ है.
बता दें कि भजन गायक कन्हैया मित्तल ने कहा था कि वे कांग्रेस में शामिल होंगे।
वे असल में पंचकूला सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे। हालांकि भाजपा ने यहां से ज्ञानचंद गुप्ता को दोबारा टिकट दिया है। इसके बाद कन्हैया ने कहा था मैं कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं। अभी तारीख और समय तय नहीं है। मैं लोगों से अपील करना चाहूंगा कि एक दल को सनातन का प्रतीक न समझें, सनातन हर जगह है।
कन्हैया मित्तल वही गायक हैं, जिन्होंने 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ गाना गाया था। यह गाना काफी फेमस हुआ था।