Jobs: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) नॉन-एग्जीक्यूटिव पर्सोनेल के 467 पदों पर भर्ती करने वाला है. ये भर्तियां अलग-अलग रिफाइनरी और पाइप लाइन डिवीजन के लिए होगी. इसके लिए उम्मीदवार 21 अगस्त तक ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर आवेदन करना होगा.
इसके लिए आपके पास तीन साल का डिप्लोमा इन मैकेनिकल, इंजीनियरिंग डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन इंस्ट्रूमेंटेशन, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स किया हो।
आयु सीमा
आयु 18 से 26 साल होनी चाहिए.
सिलेक्शन
रिटन एग्जाम, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर होगी।
सैलरी
हर महीने 25 हजार रु. से लेकर 1 लाख 5 हजार रु. तक सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा डियरनेस एलाउंस, रेंटल एलाउंस, प्रोविडेंट फंड, मेडिकल सुविधा दी जाएगी।
आवेदन फीस
जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को 300 रु. आवेदन फीस देनी होगी जबकि एससी, एसटी, पीएच, ईएसएम के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है।
हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भी भर्ती होने जा रही है. हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) के तहत ये भर्तियां होंगी
तारिख
आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त से 27 अगस्त तक आवेदन कर सकते है
वैबसाइट्
ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
एजुकेशन
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट से न्यूनतम 55% अंकों के साथ पीजी की डिग्री की हो. इसके अलावा 10वीं तक हिंदी/ संस्कृत की पढ़ाई की हो।
यूजीसी नेट/स्लेट/सेट एग्जाम क्वॉलिफाई होना जरूरी है।
आयु सीमा 21 से 42 साल के बीच निर्धारित की गई है। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार अपर एज लिमिट में छूट दी जाएगी।
फीस
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रु. तो हरियाणा की रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रु., सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 250 रु. आवेदन फीस देनी होगी।